चीन से सावधान!!

मेरे हिन्द देश के जवान
रहो सदा चीन से सावधान

शुरू से ही वह है बेईमान
चोरी करे सीनाजोरी करे

झूठ बोलना उसकी शान
पहले भी धोखा कर चुका

आज भी वही है पहचान
तिब्बत को हड़पकर बैठा

ताईवान पर भी नजर है
बनना चाहे वह शाहंशाह

अरुणाचल अपना कहता
लद्दाख में चल रहा चाल

अपने देश में उडगरों का
किया है हाल वह बेहाल

याद करो कैसे कुचला वो
सन् 91 में छात्र आन्दोलन

लोकतंत्र की थी बस मांग
पन्द्रह देशों से सीमा लगती

सबको करता वह परेशान
अमेरिका की चुनौती देता

मित्र राष्ट्रों को नहीं समझा
मिट गये हिटलर,मुसोलिनी

फिर तेरी क्या है अवकात
यह है देश हमारा भारतवर्ष

जहां प्रतिभा की है भरमार
तुम्हारा सामान बहिष्कार हो

तो हो जायेगा तेरा बंटाधार
62 के धोखे से हम जान गये

तेरा चाल,चरित्र और स्वभाव
अबकी दाल नहीं गलने वाली

जाग रहा देश,हिन्द का जवान
वक्त रहते अब रहो सावधान

कितने मोर्चों पे सामना करेगा
समूचा विश्व कर रहा भारत के

सिर्फ़ एक इशारे का इंतजार
हो सकता है तेरा काम तमाम

व्यर्थ नहीं हो सेना का बलिदान
किया जा रहा ऐसा ही विधान

अब"अकेला"तू क्या कर सकता
समूचा विश्व भी भारत के है साथ

अब भी शान्ति की राह चुन लो
नहीं तो बहुत पछताओगे तुम

ख़तरे में है तेरा अस्तित्व जानो
वरना भुगतना होगा अब अंजाम
              ----------------
--------------राम बहादुर राय----------
             भरौली नरहीं बलिया
                     उत्तरप्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

देहियां हमार पियराइल, निरमोहिया ना आइल

माई भोजपुरी तोहके कतना बताईं

आजु नाहीं सदियन से, भारत देस महान