सच बोलुंगा तो
कहते हैं लोग
कि सच बोलो
लेकिन
जब सच बोलो
सच में
दंगा हो जाता है
जहां देखो
पंगा हो जाता है
फिर झूठ बोल के देखो
वो चंगा हो जाता है
अज्ञानी को
ज्ञानी कह दो
खुश हो जाता है
काले का काला कह दो
हंगामा हो जाता है
फेसबुक और व्हाट्स एप पर
कैसी भी कविता हो
कैसा भी चेहरा हो
बहुत सुन्दर लिख दो
वैसा पोस्ट अब तो
बार बार आता है
यदि हकीकत लिख दो तो
अन्फ्रेंड व ब्लाक हो जाता है
वो कोई काम करे या नहीं
इन बातों का तो
बहुत ख्याल रखता है
सच है
एक अकेला सच कह दो
सच में
कहीं बवाल तो
कहीं दंगा हो जाता है
राम बहादुर राय "अकेला"
भरौली, नरहीं ,बलिया ,उत्तर प्रदेश,
पिन कोड:२७७५०१
Comments
Post a Comment