मेहनत से इतिहास बदल सकता है
मेहनत से इतिहास बदल सकता है
------------------------------------------
जो घरों में दुबक कर रहता है
वह लिबास बदल सकता है।
जो भी पसीने से नहाता है
वो इतिहास बदल सकता है।
बाप के पैसों पर कुछ दिन
आसमान में उड़ सकता है।
पर अपनी मेहनत से इन्सान
आसमां भी खरीद सकता है।
अगर जज्बा ओ जुनून हो तो
कुछ भी संभव हो सकता है।
मखमल की चादर लपेट कर
कोई अमीर नहीं हो सकता है।
अमीरी के लिए पैसे से नहीं
दिल से बड़ा होना पड़ता है।
सारी चीजें यहीं रह जाती हैं
सत्कर्म ही याद रह जाता है।
पैसों के बल पर कुछ कर लो
पर आजाद नहीं हो सकता है।
बिना आग की भट्टी में तपे
खरा सोना नहीं हो सकता है।
कागज़ी फूलों पर न इतराएं
असल सामने आ ही जाता है।
किसी काम को करने के लिए
शेर अकेला ही चला करते हैं।
अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ लड़ने हेतु
गांधी जी एकला चल पड़े थे।
जिसे आगे बढ़ने का हौसला है
वह अपने दम पर निकलता है।
यदि हमें दुनिया में कुछ करना है
स्वयं पर विश्वास करना होता है।
----------------
राम बहादुर राय
भरौली, नरहीं, बलिया,उत्तरप्रदेश
Comments
Post a Comment