बीबी साली दोनों खड़ी...
बीबी साली दोनों खड़ी.......
-------------------------------
बीबी साली दोनों खड़ी
तो बीबी को लागो पांय।।
हर वक्त बीबी रहे खड़ी
साली कभी-कभी आय।।
बीबी रहती सर पर खड़ी
उससे बचके कहां जांय।
साली बहुत रहेंगी खड़ी
जब बीबी खुश हो जाय।
करवानी जब खाट खड़ी
तभी साली के लगो पांय।
बीबी किसी बात पर अड़ी
फिर तो कोई नहीं उपाय।
बीबी जब सामने हो खड़ी
प्रभु जी भी बोल ना पाय।।
----------
(हास-परिहास) वाली रचना
दिल पर नइखे लेबेके!!!
@राम बहादुर राय
भरौली,बलिया,उत्तरप्रदेश
Comments
Post a Comment