विद्यासागर सम्मान से सम्मानित हुए भरौली,बलिया, उत्तर प्रदेश साहित्यकार राम बहादुर राय
भागलपुर (बिहार):हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर बिहार के अकादमिक परिषद द्वारा मुझे हिन्दी सुदीर्घ साहित्य सेवा ,सारस्वत साधना ,शोध क्षेत्र एवं अन्य के क्षेत्र में हमारी साहित्य साधना को और मजबूत करने के हेतु #विद्यासागर सम्मान# से पांच नवंबर सन 2023 को देश के प्रतिष्ठित विद्वानों की उपस्थिति में आयोजित भव्य समारोह में अलंकृत किया गया...विदित हो कि मुझे दो वर्ष पूर्व ही #विद्यावाचस्पति #सम्मान मिल चुका था । ।
मैं विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के कुलपति महोदय, कुलसचिव महोदय का विशेष आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। ।
परिचय:-राम बहादुर राय
पिता श्री -श्री रामायन राय
जन्म तिथि -01/05/1971
पता:-ग्राम व पोस्ट -भरौली वाया -कोरंटाडीह थाना -नरहीं, जनपद -बलिया, उत्तर प्रदेश,पिन कोड -277501
ई मेल rbahadurb71@gmail.com
मोबाइल एवं हृवाटसप नं-9102331513
शैक्षिक योग्यता:एम.ए.(हिन्दी, इतिहास, मानवाधिकार एवं कर्तव्य, पत्रकारिता एवं जनसंचार),बी.एड.,
रचनाएं: लगभग 30 साझा काव्य संग्रह,03 ई संग्रह,02 निबंध संग्रह,02 कहानी संग्रह प्रकाशित।।
लगभग -35 सम्मान पत्र
एकल हिन्दी काव्य संग्रह: -04 एकल काव्य संग्रह प्रकाशित ( 02 सर्व भाषा ट्रस्ट दिल्ली से 02 रंगमंच प्रकाशन राजस्थान द्वारा),
एकल भोजपुरी काव्य संग्रह: - 02 भोजपुरी काव्य संग्रह प्रकाशित (सर्व भाषा ट्रस्ट दिल्ली द्वारा),
02- भोजपुरी पुस्तकों जिसमें 01-संस्मरण,02 भोजपुरी काव्य संग्रह पर काम चल रहा जो अति शीघ्र प्रकाशित होने वाली है।
भूतपूर्व मानवाधिकार कार्यकर्ता जनपद -बलिया
भूतपूर्व ब्यूरो चीफ-हिन्दी पत्रिका लहक
स्वतंत्र पत्रकार, लेखक एवं साहित्यकार।।
विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में शोध पत्र, आलेख, कविता, कहानी, निबंध प्रकाशित।।
विशेष:-डा स्व श्री विवेकी राय जी (हिन्दी एवं भोजपुरी के मूर्धन्य साहित्यकार) का जन्म मेरे ही घर भरौली बलिया उत्तरप्रदेश में ननिहाल में हुआ था।।

Comments
Post a Comment