प्रभु श्री राम के नाम पर भी तो एक हुआ जाये
श्री राम के नाम पर भी तो एक हुआ जाये
-----------------------------------------------------
स्वार्थ से दूर , कुछ अलग भी सोचा जाये
आइये कुछ पल आराम कर लिया जाये।
कुछ तुम पास आओ, मिलकर बढ़ा जाये
चौराहे पर मिलकर खाईं को पाटा जाये।
अंधी दौड़ में कुछ उजाला खोजा जाये
जो हुआ सो हुआ अब तो सुधारा जाये।
आधुनिकता का दौर है , इसे समझा जाये
अपने सुनहरे अतीत पर , गर्व किया जाये।
अब भी वर्षों की गुलामी मुक्त हुआ जाये
अब भी सभ्यता व संस्कृति बचाया जाये।
भारत तो विश्वगुरू रहा है,ध्यान दिया जाये
फिर भारत सोने की चिड़िया बनाया जाये।
हमने क्या खोया, इससे सबक लिया जाये
श्री राम के नाम पर भी तो एक हुआ जाये।
हम सभी मिलकर ऐसा जतन किया जाये
सबको देश की मुख्य धारा में लाया जाये।
---------------------
राम बहादुर राय
भरौली,बलिया,उत्तर प्रदेश
@followers
Comments
Post a Comment