मुझसे,मुझे छीनना याद रहेगा
मुझसे, मुझे छीनना याद रहेगा
---------------------------------------
मेरा सफर जारी है , जारी रहेगा
जो किया है तूने ,वो याद रहेगा।
मैं तो सदियों से हूं कायल तेरा
तेरा वह ख्याल हमें याद रहेगा।
चाहे मुझे याद करो या ना करो
तेरा दमकता चेहरा ,याद रहेगा।
मैं जिंदा हूं तेरे मकसद के लिए
मेरे रुह पर भी तेरा नाम रहेगा।
तुमको देखूं तो भी परेशानियां
नहीं देखूं तो होती हैं बेचैनियां।
ये तेरा मिलना , कोई मसला नहीं
मुझसे ,मुझे छीनना याद रहेगा।
चाहे युग बीते या सदियां बीते
इस दिल पर तेरा ही नाम रहेगा।
मैं जिंदा रहूं ना रहूं, तुमको क्या
तेरा इश्क जेहन में, जिंदा रहेगा।
तूं तो एक समन्दर हो ,जानता हूं
दरिया भी तुम्ही हो,ये याद रहेगा।
मरके भी मैं जिंदा हूं,जिंदा रहूंगा
पलटके देखना तेरे साथ मिलूंगा।
मेरा सफर जारी है, जारी रहेगा
जो किया है तूने ,वो याद रहेगा।
-----------------
राम बहादुर राय
भरौली,बलिया,उत्तर प्रदेश
Comments
Post a Comment