सच में वही अमीर है,जिंदा जिसका जमीर

सच में वही अमीर है, जिंदा जिसका जमीर
------------------------------------------------------
तृप्त करो तृष्णा मेरी , हर लो मेरी पीर
पानी पानी हो गये , पानी मिला न तीर।

उपर से दिखाते प्यार ,मन में रखते रार
देते नहीं साथ कभी , नफरत के भंडार।

सुखी तुमको रहना है ,बांटो जग में प्यार
प्यारा यह संसार है , खूब करो तुम प्यार।

मुख मलीन करते नहीं, मन से रहें कुलीन
जो हृदय से है कुलीन , होते नहीं मलीन।

भाव स्वभाव साफ हो, रखो नहीं मनभेद
साफ मन से काम करो, चाहे हो मतभेद।

नहीं गरीब है कोई , नहीं कोई अमीर
सच में वही अमीर है जिसका जिन्दा जमीर।

करते बात आदर्श की , हांकते लम्बी डींग
हंसी उड़ाते सबकी ,खुद गदहे की सींग।

राम बहादुर जानिए , सब हैं एक समान
सम्मान नहीं कर सकते,मत करना अपमान।
---------------------
राम बहादुर राय
भरौली,बलिया,उत्तर प्रदेश
#highlight

Comments

Popular posts from this blog

देहियां हमार पियराइल, निरमोहिया ना आइल

माई भोजपुरी तोहके कतना बताईं

आजु नाहीं सदियन से, भारत देस महान