भाजपा
निज़ाम भी तो अब बदला है
सदरे रियासत भी बदल गयी है ।
ऐ !! झूठे सेकुलरवादियों
देखो अब तो हिन्दुस्तान भी बदला।
आंखे खोलकर अब देख लो
मोदी में हर हर महादेव को देख लो
अगर फिर भी समझ नहीं आये
यू.पी.में योगी जी का तूफ़ान देख लो।
वर्षों से बागी रहा है हमारा बलिया
फेफना में रजनीश का नाम देख लो।
कोई कितना दरकिनार कर सकेगा
करेंगे पल पल योगी का प्रचार देख लो।
हम सियासत फायदे के लिए नहीं करते
फुरसत हो तो फेफना की आवाम देख लो।
हम मरेंगे-जियेंगे योगी जी व मोदी के लिए
हो सके तो सीने पर मेरे उनके नाम देख लो।
कोई भी"अकेला"ही चलता है इस दुनिया में
मुझ अकेले की फेफना विधानसभा में आके......
----------------
रजनीश राय
360- विधानसभा सभा फेफना
भावी सेवक!!!
Comments
Post a Comment